वैसे तो मार्किट में बहुत तरह के फेश पैक मौजूद है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है। लेकिन क्या आप ने कभी गौर किया है। जब मेकप उतर जाता है तो चेहरा की रंगत चली जाती है जिससे चेहरा और भी बेकार लगने लगता है। ऐसे में आप को चाहिए आप नेचुरल तरीकों से अपने चेहरे की रंगत वापस लाए। इसके लिए अमरूद का बना फेशपक आपकी बहुत मदद करेगा। अमरूद जिसे अब तक आपने खाने के बारे में ही सुना होगा। लेकिन चेहरे की रंगत को निखारने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अमरूद में मौजूद विटमिन सी, बी, ए कोलेजन के प्रॉडक्शन को बढ़ाते हैं। वहीं इसके ऐंटीऑक्सिडेंट तत्व स्किन को साफ करने में मदद करते हुए उसका ग्लो बढ़ाते हैं।
![]() |
guava |
एक अच्छा पका हुवा अमरूद लें और उसके गूदे को निकाल कर मिक्सी में पीस लें जिससे उसके बीज बारीक हो जाएं। अब अमरूद के पेस्ट मे एक चम्मच शहद मिलाएं और एक टीस्पून नींबू का रस डालें। इस पैक को चेहरे पर लगाते हुए स्किन को हल्की मसाज दें और फिर इसके सूख जाने पर चेहरे को हल्के गरम पानी से धो लें।
अमरूद पेस्ट तैयार कर इसमें एक चम्मच ओट्स, एक एग योक, एक चम्मच शहद और दो बूंद ग्लीसरीन की डालें। इसे अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करें। इसे सप्ताह में दो बार लगाएं। इससे स्किन की ड्राइनेस दूर होगी और ग्लो बढ़ जाएगा।
अमरूद के फेश पैक से पाए बेदाग़ और खूबसूरत चेहरा, इन तरीकों से करें इस्तेमाल
Reviewed by devesh kumar
on
जनवरी 20, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: