केले का छिलका भी है बहुत काम का, चेहरे की इन समस्याओं में आता है काम

केले को हम सभी लोग एक पौष्टिक फल के रूप में जानते हैं। जिससे केले को खाने के बाद उसके छिलके को फेंक देते है। क्योंकि बहुत कम लोग ही केले के छिलके के फायदे के बारे में जानते है।  केला का छिलका हमे त्वचा संबंधित बहुत सी बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको केले के  छिलके के कुछ प्रयोग बता रहे है जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे। 

चेहरे की इन समस्याओं में आता
banana peel
अगर आप अपनी आंखों के नीचे के काले घेरों से दोस्तो के सामने शर्मिंदगी महसूस करते है तो आप एक बार केले के छिलके को जरूर लगाएं। लगाने के पहले आप छिलको को बारीक पीस ले और फिर उसमें बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल मिलाकर काले घेरे वाले एरिया पर लगाएं। लगाने के बाद 10 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखें। जब वह सूख जाए तो उसे साफ पानी से धो लें।
केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होता है। जो कि झुर्रियों को दूर करने में बहुत ही कारगर होता है। इसलिए अगर आप झुर्रियों से परेसान है तो केले के छिलके को छिलकों को मिक्सर में पीस कर उसमें 2 छोटे चम्मच बादाम का तेल मिलाये फिर इसे  चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें।
मुंहासों को दूर करने के लिए भी केले का छिलका बहुत ही फायदेमंद होता है। इसलिए अगर आप मुहासों से परेसान है तो केले के छिलके पर शहद लगाकर मुंहासों पर हल्के हाथों से मसाज करे। कुछ ही दिनों बाद मुहासे जड़ से गायब हो जाएंगे।
ब्लैकहेड की समस्या तो लगभग सबको होती है इससे छुटकारा पाने के लिए केले के छिलके को अच्छी तरह से मसल कर इसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस और चुटकीभर बेंकिंग पाउडर मिला लें। फिर ब्लैकहेड वाले जगह पर इसे लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दे। उसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। 
केले का छिलका भी है बहुत काम का, चेहरे की इन समस्याओं में आता है काम केले का छिलका भी है बहुत काम का, चेहरे की इन समस्याओं में आता है काम Reviewed by devesh kumar on फ़रवरी 28, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.