बालों में तेल लगाने के बाद कभी न करें ये गलतिया, बाल हो जाएंगे डैमेज

बालों को अच्छे और महंगे शैम्पू से धोने के अलावा समय समय पर बालों को किसी अच्छे हेयर ऑयल से मालिश करना बहुत जरूरी होता है। इससे बाल मजबूत और लंबे होते है।
जिस प्रकार हमारे सरीर को पोषण की जरूरत होता है ठीक उसी प्रकार बालों को भी पोषण की बहुत अधिक जरूरत होती है। जब बालो को सही पोषण मिलते है तो बाल घने, लंबे, मजबूत और चमकदार बनते है। पॉल्यूशन के चलते आजकल बाल बहुत जल्दी खराब हो रहे हैं। बहुत ही कम उम्र में लोगों के बाल या तो झड़ रहे हैं या फिर सफेद हो रहे हैं। इन सबका कारण है बालो की सही देखभाल ना करना।
बालों में तेल लगाने के बाद कभी न करें ये गलतिया
heir
बहुत से लोग सोचते है अच्छे शैम्पू से बाल धोने के बाद किसी आयल से मालिश करने से बाल स्वस्थ रहते हैं। शायद उन्हें नही पता होता कि तेल लगाने के बाद कई और चीजों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें जिनका बालों में तेल लगाने के बाद ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।
बालों में तेल से मालिश करने के बाद तुरन्त कंघी नही करनी चाहिए। आगर आप ऐसा करते है तो बहुत अधिक मात्रा में बाल झड़ने लगते हैं। बालों में तेल लगाने से वह नर्म हो जाते हैं ऐसे में अगर आप उन पर कंघी से प्रेशर बनाएंगे तो वह जड़ से टूटने लगेंगे। इसलिए तेल लगाने के तुरन्त बाद बालों में कंघी ना करे।
बालो में तेल लगाने के बाद कुछ देर के लिए घर से बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि तेल लगे बालो के साथ बाहर जाने से उनमें गंदगी चिपकने लगती है। तेल हमेशा से ही डर्ट को अपनी ओर खींचता है। ऐसे में तेल लगे हुए बालों पर गंदगी जल्दी जमा हो जाएगी जो कि आपे बालों को नुकसान पहुंचा सकती है।
बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें टाइट कर बन या पोनीटेल बनाने से बालों के टूटने का खतरा और बढ़ जाता है। जब बालों में तेल लगे रहते है तो बाल बहुत ही नर्म होते हैं। ऐसे में उन पर जोर देने पर वह टूटने लगते है। बालों में तेल से मालिश करने के बाद उन्हें खुला छोड़ दें या फिर हल्की चोटी बना लें। इससे आपके बाल खराब नहीं होंगे।

बालों में तेल लगाने के बाद कभी न करें ये गलतिया, बाल हो जाएंगे डैमेज बालों में तेल लगाने के बाद कभी न करें ये गलतिया, बाल हो जाएंगे डैमेज Reviewed by devesh kumar on जनवरी 09, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.