टमाटर हम सभी के किचन में मिल जाता है। टमाटर के फायदे भी बहुत होते है। टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। साथ ही इसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले तत्व भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। साथ ही टमाटर को चेहरे पर लगाने के अनेकों ब्यूटी फायदों है। लेकिन आज हम आपको टमाटर के ऑयली स्किन के लिए अनेकों फायदों के बारे में बता रहे है जिसे करने से त्वचा में निखार आता है।
![]() |
oily skin |
टमाटर और शुगर स्क्रब
इस पेस्ट को बनाने के लिए टमाटर को ब्लेंड करके उसमें 1 चम्मच चीनी मिलाएं और उसका अच्छी तरह से पेस्ट बना ले। इस स्क्रब को चेहरा साप कर के चेहरे पर लगाए और10 मिनट तक इसे लगे रहने दें उसके बाद चेहरे को धो लें। यह चेहरे के मृत कोशिकाओं को सही कर चेहरे पर निखार लाता है।
टमाटर और नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी होता है जो रोमछिद्रों में कसाव उत्पन्न करता है। साथ ही सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करता है। चेहरे पर इस्तेमाल के लिए पहले टमाटर को क्रश करके ब्लेंड कर लें। अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करे। फिर चेहरे को अछि से साफ करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 30 मिनट तक लगे रहने दें। उसके चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट से चेहरे पर निखार आएगा।
आयली स्किन के लिए टमाटर का ऐसे करें उपयोग,मिलेगी निखरी त्वचा
Reviewed by devesh kumar
on
मार्च 17, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: