नेल पॉलिश औरतों के सिंगार के लिए एक अहम भूमिका निभाता है। लेकिन बहुत सी औरते अपने कपड़े के हिसाब से मैचिंग नेल पॉलिश का चुनाव करती है। लेकिन ब्यूटीशियन की माने तो नेल पॉलिश का चुनाव अपने सरीर के त्वचा अनुसार करने से खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इसलिए आज हम आप को बता रहे है कि किस तरह की त्वचा के लिए कौन सा नेल पॉलिश का चुनाव करना चाहिए।
![]() |
nail art |
अधिक गोरी त्वचा
जो औरते गोरी है उनको हल्के रंग जैसे गुलाबी, नीले, हरे, लाल आदि का चुनाव करना चाहिए। यदि आप अधिक गहरे रंगों का इस्तेमाल करती है तो यह आपकी त्वचा के हिसाब से अच्छा नही लगेगा।
सावली त्वचा
जो औरते गोरी है उनको हल्के रंग जैसे गुलाबी, नीले, हरे, लाल आदि का चुनाव करना चाहिए। यदि आप अधिक गहरे रंगों का इस्तेमाल करती है तो यह आपकी त्वचा के हिसाब से अच्छा नही लगेगा।
सावली त्वचा
यदि आप सावली है तो आप कोई भी कलर नेल पॉलिश में इस्तेमाल कर सकती है। आप पर सभी तरह के कलर अच्छे लगेंगे। वैसे यदि आप हल्के रंगों पर गहरे रंग की धारियों की डिजाइनर नेलपॉलिश पर करेगी तो यह आप पर और अधिक जांचेगी।
गहरे रंग की त्वचा
यदि आपकी त्वचा का रंग साँवला से भी ज्यादा गहरा है तो आप कोई भी नेल पॉलिश करे यह आप पर जंचेगा बस आप गहरे भूरे रंग का नेल पॉलिश करने से बचे। आप आपकी त्वचा को निखरी हुई दिखाने के लिए चमकीले गुलाबी, नारंगी, लाल, बैंगनी, हरा आदि रंगों का चुनाव करें।
अपनी त्वचा के अनुसार ऐसे करे नेल पोलिश का चुनाव
Reviewed by devesh kumar
on
सितंबर 22, 2018
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: